Mahindra ScorpioN : महिंद्रा कंपनी भारत की एक मशहूर फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनी है इसके द्वारा कई प्रकार के बेहतरीन और बेहतर माइलेज वाले गाड़ियों को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया है इसी क्रम में कंपनी के द्वारा महिंद्रा स्कार्पियो N मॉडल लॉन्च किया गया है। जिसके अंदर काफी एडवांस और वेतन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है जो इसे उच्च स्तर का इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाता है इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे चलिए जानते हैं-
Mahindra ScorpioN Engine
ScorpioN में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन 2.2L mHawk डीजल इंजन – 172bhp की ताकत और 400Nm टॉर्क के साथ 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन – 200bhp की ताकत और 370Nm टॉर्क के साथइन दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही यह SUV अब AWD (All Wheel Drive) ऑप्शन के साथ भी आती है जिसके कारण इनका माइलेज काफी बेहतर रहता हैं।
Mahindra ScorpioN Milage
नई ScorpioN का डीजल वेरिएंट लगभग 16.2 kmpl का माइलेज देता है जबकि पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज करीब 13 kmpl है। ताकि आप अधिक दूरी को कम समय में तय कर सकें
Mahindra ScorpioN Interior
आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिंद्रा कंपनी के द्वारा लांच किया गया इस मॉडल का इंटीरियर काफी आकर्षक रखा गया हैं। इसके अंदर 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल इलेक्ट्रिक सनरूफ लेदर अपहोल्स्ट्री इसके अलावा नई ब्लैक एंड ब्राउन थीम और लेदर सीट्स इसे एक लग्जरी टच देती हैं। साथ ही इसमें प्रीमियम scorpio accessories जैसे रूफ कैरियर, फुट स्टेप, रियर स्पॉइलर, और 3D मैट्स आदि भी उपलब्ध हैं।
Mahindra ScorpioN Price & Booking
महिंद्रा कंपनी के इस मॉडल की कीमत अभी तक का कितनी निर्धारित की गई है उसके बारे में कोई जानकारी कंपनी के द्वारा जारी नहीं किया गया है हालांकि हम आपको बता दे कि आप इसे ऑनलाइन तरीके से अभी बुक कर सकते हैं उसके लिए आपको 20000 से लेकर ₹30000 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा